Breaking News

मेरे बेटे के 10 साल बर्बाद कर दिए- संजू सैमसन के पिता ने धोनी, विराट और रोहित को बताया गुनहगार

संजू सैमसन के पिता ने धोनी, विराट और रोहित को बताया गुनहगार, कहा-मेरे बेटे के 10 साल बर्बाद कर दिए

संजू सैमसन इस वक्त साउथ अफ्रीका में हैं और पहले टी20 में उन्होंने कमाल की सेंचुरी लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई. इससे पहले संजू ने बांग्लादेश के खिलाफ भी शतक जड़ा. संजू सैमसन ने लगातार दो टी20 मैचों में शतक लगाकर अपने टैलेंट का लोहा मनवाया लेकिन अब ये खिलाड़ी अपने पिता के एक बयान की वजह से विवादों में आ गया है.
संजू सैमसन के पिता विश्वनाथ ने बयान दिया है कि धोनी, विराट और रोहित शर्मा ने उनके बेटे के 10 साल खराब कर दिए. एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू के दौरान उन्होंने ये बड़ा आरोप लगाया. संजू सैमसन के पिता का गंभीर आरोप संजू सैमसन के पिता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने कहा, '3-4 लोग हैं जिन्होंने मेरे बेटे के करियर के 10 साल बर्बाद कर दिए. धोनी, विराट, रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने मेरे बेटे के 10 साल बर्बाद कर दिए. उन्होंने उसे चोट पहुंचाई है लेकिन वो इस संकट से उबरकर आया है. बता दें संजू सैमसन अकसर टीम इंडिया से बाहर होते रहते हैं. 2014 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले संजू सैमसन अबतक ज्यादा क्रिकेट नहीं खेल पाए हैं. हालांकि अब जाकर उन्होंने अपने टैलेंट का दम दिखाया है.  
    सैमसन के पिता ने इस दिग्गज क्रिकेटर को भी घेरा संजू सैमसन के पिता ने पूर्व क्रिकेटर के श्रीकांत पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा, 'के. श्रीकांत की टिप्पणियों ने मुझे बहुत दुख पहुंचाया. उन्होंने कहा कि संजू सैमसन ने बांग्लादेश जैसी टीम के खिलाफ शतक लगाया. लेकिन शतक तो शतक होता है. संजू एक क्लासिकल प्लेयर है. उनकी बल्लेबाजी सचिन और राहुल द्रविड़ जैसी क्लासिक है.' संजू सैमसन अपने पिता की वजह से पहले भी विवादों में आ चुके हैं. इस खिलाड़ी के पिता ने 2016 में केरल क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों से भी लड़ाई कर ली थी. संजू सैमसन के पिता को चेतावनी मिली थी कि वो इस खिलाड़ी के साथ मैदान पर ना आएं. अब एक बार फिर संजू सैमसन के पिता अपनी बयानबाजी की वजह से सुर्खियों में आए हैं, इसका असर उनके बेटे पर भी पड़ सकता है.

0 Comments

Advertisement

Type and hit Enter to search

Close